पूरी दुनिया की नज़र जिस अमेरिकी चुनाव पर थी, आखिरकार उसका अंतिम परिणाम सामने आ चुका है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में करारी शिकस्त दी है. बाइडेन ने बहुमत के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट के आंकड़ें को पार किया है. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने 270 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने 214 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं और वे अमेरिका की सत्ता गंवा बैठे हैं. इन नतीजों के साथ ही कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने का रास्ता भी साफ़ हो गया है.
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेगी कमला…
बता दें कि अमेरिका चुनाव पर भारत की भी पैनी नज़र थी और कमला हैरिस के भारतीय मूल की होने के कारण इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई थी. इस चुनावी नतीजे ने डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में होते ही इतिहास रच दिया. वहीं जब कमला हैरिस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेगी तो वह अमेरिकी राजनीति के इतिहास को बदल कर रख देगी. भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही है. बता दें कि कमला की मां भारतीय जबकि उनके पिता जमैका मूल के हैं.
कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी कमला..
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर तो कमला हैरिस इतिहास रचेगी ही सही हालांकि इसके साथ ही वे और भी कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लेगी. वे भारतीय मूल की होने के साथ इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला उम्मीदवार बन जाएगी. साथ ही वे यह कारनामा करने वाली पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई महिला भी होगी.