कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, कोरोना प्रतिबंध खत्म करने पर कही ये बात

Ayushi
Updated on:

शिवराज सरकार ने बीते दिन एक बड़ा फैसला लेते हुए एमपी के लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, एमपी में कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध (corona restrictions) खत्म कर दिया गया है। सीएम ने खुद इसके निर्देश दिए है। जहां पहले किसी कार्यक्रम पर 300 लोगों को ही एक जगह बुलाने की अनुमति थी जो अब पूरी तरह खत्म कर दी गई है। साथ ही नाईट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। उनके निर्देश के मुताबिक, मेलों पर लगी रोक भी हट जाएगी। शिवराज सरकार के इस फैसले पर कमलनाथ (Kamal Nath) ने अभी तंज कसा है। उन्होंने शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के विवेक पर सवाल खड़े किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद यदि संक्रमण बढ़ता है। जनहानि होती है तो क्या सरकार उसकी ज़िम्मेदारी लेगी। उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने जनता को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही है। क्या सरकार ने इस निर्णय के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली है ?

ये भी पढ़ें – Lord Kartikeya : साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गर्भगृह से बाहर आते है कार्तिकेयजी, ये है मान्यता

बता दे, कमलनाथ ने सरकार को तंज मारते हुए कहा है कि अभी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वैक्सीन लगी नही हैं। कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सिनेशन होना बाक़ी है, तब यह निर्णय लिया गया है। सरकार को एकदम से तमाम प्रतिबंध हटाने की बजाय धीरे-धीरे, चरणबद्ध तरीक़े से प्रतिबंधो को शिथिल करते हुए छूट प्रदान करना थी। उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि शिवराज सरकार ने जल्दबाज़ी में यह निर्णय लिया है।