कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा – OBC छात्रों के लिए नहीं है बजट

Share on:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में काफी देरी हो रही है। जिसे लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamalnath) ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा, शिवराज सरकार ऐसे तो बहुत नेकदिली बताती है लेकिन अब इस वर्ग के छात्रों को लेकर ही उनके पास पैसा नहीं है। आगे उन्होंने कहा, दो वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिसे लेकर अब छात्रों को कहीं तरह की आर्थिक परेशानियां आ रही है।

कमलनाथ ने आगे कहा, मध्यप्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इसके अलावा उन्होंने कहा हर साल पिछड़ा वर्ग के लगभग पांच से छह लाख विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भरते है। 2020-21 के अधिकतर बच्चों को छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली है। वहीं 2021-22 के भी छह लाख छात्रों को छात्रवृत्ति का अभी तक इंतजार है।

Also Read – MP News : रेल यात्रियों ध्यान दीजिए, 10 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1496034105708146688

इसके अलावा कमलनाथ का कहना है कि दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों को प्रतिदिन आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हम लगातार विभाग से बजट की मांग भी कर रहे है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। द्वितीय अनुपूरक बजट में भी सरकार ने कुछ ही राशि दी और फिर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।

वहीं कमलनाथ ने आगे कहा शिवराज सरकार खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग का सच्चा हितैषी मानती है और अब उनके पास इसी वर्ग के लिए राशि नहीं है और इनके दावे रोज़ बड़े-बड़े निकलते है। इसके अलावा इस मामले में कुछ समय पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पत्र लिखा था।

Also Read – PM Modi: मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया Koo पर रखी ‘जन की बात’