कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा: “बीजेपी के नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन MP के वोटर नहीं”

Share on:

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी महाभारत शुरू हो गई है। 3 नवंबर होने वाले मतदान के पूर्व सियासी घमासान में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज़ हो गया है। कांग्रेस के विधायक उमंग सिंघार ने जमकर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भी एक जनसभा में बीजेपी पर साधा निशाना।

कमलनाथ ने जनसभा को सम्बोदित करते हुए कहा की ‘बीजेपी वाले खरीद-फरोख्त की बात करेंगे, लेकिन वो नहीं जानते कि उनके नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के वोटर नहीं हैं. अगर वे आपको पैसे देते हैं तो ले लेना, ये तो आपका पैसा है, जिससे इन्होंने सौदा किया था, लेकिन पैसा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लेना.’

https://twitter.com/ANI/status/1322689812600512513?s=20

बता दे की बीते दिन कांग्रेस के विधायक ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने जारी बयान में कहा था कि बीजेपी में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था।

इस आरोप के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी सरगर्मी तेज हो गई। अब कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया आ गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा की ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब देना चाहिए।