मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की ख़बरों पर ब्रेक से लगता दिख रहा है। इन अफवाहों के बीच आज कमलनाथ कांग्रेस की बैठक में वर्चुअल जुड़े।कांग्रेस नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। राहुल की इस यात्रा को लेकर प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
इस दौरान कमलनाथ ने पूछा कि किसके पास क्या जिम्मेदारी है। इस मौके पर उन्होंने समितियों के सदस्यों से बातचीत की और रूट की सुरक्षा और प्रशासन को लेकर बात हुई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल रहूंगा। इस मीटिंग में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सारा प्लान मैंने सुना है। मैं इसी यात्रा की तैयारी के लिए गुना की बैठक लेने आया हूं।
बता दें कि आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पार्टी के कार्यालय में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक सभी मुख्य नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक में यात्रा के लिए बनाई गई समितियों के सदस्यों के बीच यात्रा के रूट की सुरक्षा और प्रशासन को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
2 मार्च को मध्यप्रदेश पहुंचेगी राहुल की यात्रा:
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुल 5 दिन तक रहेगी। यात्रा 6 मार्च को मध्यप्रदेश के सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रवेश करेंगे। अभी राहुल की यात्रा बिहार और उत्तर प्रदेश में है। वहां से यह यात्रा राजस्थान जाएगी।