कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने क्षेत्र एक के वार्ड 11 में किया जनसंपर्क, पिता के लिए मांगा आशीर्वाद

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने पूज्य पिता एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं जनता से भाजपा को भारी मतों से जीताने का आग्रह किया, इस दौरान पूरे समय आकाश के साथ पार्षद कमल वाघेला, भाजपा नेता मांगीलाल रेडवाल और भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जी का यहां से चुनाव लड़ना इस क्षेत्र और हम सबके लिए एक अवसर है विकास का।
आप देखे माननीय विजयवर्गीय क्षेत्र 4, 2 और महू से चुनाव लड़े। आज यह विधानसभा विकास के मामले में बहुत आगे है यहां के गार्डन ,सड़के, ड्रेनेज, बैकलाइन, स्कूल,कॉलेजेस इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बहुत विकसित है।

पिछले 5 साल में जो विकास होना चाहिए था वह इस विधानसभा में नहीं है विकास के मामले में यह विधानसभा बहुत पीछे हो गई। मैं विधानसभा 3 से विधायक हूं मैंने अपनी विधानसभा में ढाई हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए, यह विधानसभा एक, तीन नंबर से डबल है यहां की जनसंख्या भी और क्षेत्र भी तो यहां कम से कम 5000 करोड़ के कार्य होने चाहिए थे, किंतु पिछले 5 सालों में 500 करोड़ के कार्य भी नहीं हुए आप लोग खुद सोचिए की कितनी तेजी से यह विधानसभा पिछले 5 सालों में पीछे गई।

इसलिए मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप सभी न सिर्फ विकास के लिए बल्कि सनातन धर्म के लिए भी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करिए और बड़े अंतर से भाजपा को विजय बनाए।

आकाश विजयवर्गीय ने घर-घर जाकर सभी लोगों से जनसंपर्क किया और भाजपा को आशीर्वाद देने का आग्रह किया आकाश के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं रहवासी गण रहवासी गण उपस्थित थे।