नेपोटिज्म को लेकर जावेद जाफ़री ने दिया अपना बयान, बोले-‘फिल्म चलती है तो टैलेंड के दम पर…’

Share on:

जावेद जाफरी उन कलाकारों में से एक है जिन्हे अदाकारी विरासत में मिली है। जावेद जाफरी का फिल्मों में मुख्य अभिनेता के तौर पर भले ही कुछ खास करियर न रहा हो लेकिन उन्होंने सह कलाकार के तौर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों जीता है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म ‘मेरी जंग’ की और आज भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलो पर राज करते आ रहे है, ऐसे में आज एक बार फिर एक्टर जावेद अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।

बता दें कि एक्टर जावेद जाफरी ने अभी हालही में वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आये है, और इसी फिल्म को लेकर एक न्यूज़ एजेंसी से पूछे गए सवालों में उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल ‘कुली नंबर 1’ फिल्म को लेकर जब न्यूज़ एजेंसी ने एक्टर जावेद जाफरी से कई सवाल किये जिसमे वरुण धवन और सारा अली खान के साथ सेट पर रहे उनके बॉन्ड और टीवी डांस शो से जुड़े कुछ सवाल किये गए, इसके साथ ही जब एक्टर से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने इसका बड़ा ही अच्छा जवाब दिया।

जब न्यूज़ एजेंसी ने एक्टर से पूछा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है या नहीं तो उन्होंने कहा कि- “कैसा नेपोटिज्म और कौन सा नेपोटिज्म… ये नेपोटिज्म वर्ड आया कहां से समझ नहीं आता। आगे उन्होंने बोला कि बॉक्स ऑफिस पर अगर फिल्म चलती है तो टैलेंड के दम पर चलती है, न कि नेपोटिज्म के दम पर, जब कोई भी प्रोड्यूसर करोड़ों रुपये अपनी फिल्म में लगाता, तो जाहिर सी है कि वह टैलेंटे देखकर अपनी फिल्म में स्टारकास्ट करता है और यहां नेपोटिज्म कहां है? नेपोटिज्म राजनीति में चल सकता है कि फिल्मों में नहीं… यहां सिर्फ टैलेंट चलता है।

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर एक एक्टर का बेटा एक्टर बनता है, तो वह अपने टैलेंट से बनता है, अगर उसमें टैंलेट ही नहीं होगी तो कौन उसकी फिल्म को देखेगा।