J&क: सेना ने मार गिराए 7 आतंकी, एक जवान शहीद

Akanksha
Published on:
jammu-kshmir

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार सेना को निशाना बना रहे है, वहीं सेना भी आतंकियों को सबक सिखा रही है। पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में सेना का ये दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था। इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है।

इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। हालांकि आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों को इलाके में एक और आतंकी छिपे होने की भी खबर है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि शोपियां में गिरफ्तार किए गए आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर ही शुक्रवार देर रात जदूरा में आतंकियों की तलाश शुरू की गई थी। सुरक्षाबलों के पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।