जम्मू कश्मीर: नगरोटा हाइवे में आतंकियों से सेना की सीधी मुठभेड़, 4 को मार गिराया

Share on:

आतंक विरोधी अभियान जम्मू कश्मीर में अभी भी सेना द्वारा चालू है। इस अभियान के तहत एक खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना पूरी तरह से सक्रिय हो गई और नगरोटा में में सुरक्षा बढ़ा दी गई और हर नाके पर आने जाने वालो वाहनों की जांच करना शुरू हुई। इसी दौरान बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक नाका लगाया था।

इन अस्थाई नाकों पर चल रही वाहनों की जांच के दौरान अल सुबह 5 बजे के करीब 1 एक समूह ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। और इस गोलीबारी के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे। जिस कारण मुठभेड़ शुरू हो गई और 4 आतंकवादी मारे गए हैं। इस घटना के बाद से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने द्वारा बताया गया कि यह सभी आतंकी के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए है। अभी 4 में से 3 आतंकियों के शव मिल चुके है और 1 और शव की तलाश जारी है। इस एनकाउंटर में सेना का 1 जवान घायल हो गया है जिस हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1329246309803409408?s=20

मिली जानकारी के अनुसार ऐसे बताया जा रहा है कि 3-4 आतंकवादी ट्रक के जरिए जम्मू कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सेना की सतर्कता के चलते आतंकियो को घेर कर मार गिराया।