आय बढ़ाने के लिए संपत्तियों की कुंडली तैयार कर रहा रेलवे

Raj
Published on:
Jabalpur Railway

जबलपुर। रेलवे करोड़ों की संपत्ति व जमीनों का मालिक है और इनमें से कई संपत्तियां या जमीन तो ऐसी भी पड़ी हुई है, जिनका उपयोग लंबे समय से नहीं हो पा रहा है, अब ऐसी ही संपत्तियों व जमीनों की कुंडली तैयार की जा रही है, ताकि रेलवे को अतिरिक्त रूप से आय हो सके। रेलवे अफसरों के अनुसार फिलहाल जबलपुर(Jabalpur Railway) के साथ ही भोपाल रेल मंडल इस मामले में कर रहा है। बताया गया है कि जमीनों को रेलवे लीज पर देकर अपनी आय में बढ़ोतरी करेगा।

कोरोना ने गिराया आय का ग्राफ

रेलवे सूत्रों का यह कहना है कि कोरोना काल के कारण रेलवे की आय का ग्राफ घटा दिया है अब इसी घाटे को पूरा करने के लिए ऐसी जमीनों व संपत्तियों को लीज पर देने का काम किया जा रहा है जो रेलवे के लिए फिलहाल अनुपयोगी है। इसके लिए रेलवे स्टेशन से लेकर रेल लाइन के आस-पास की जमीनों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।

must read: Sunny Leone का बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप

सौ एकड़ से अधिक जमीन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल व जबलपुर रेल मंडल ने ऐसी सौ एकड़ से अधिक जमीन को चिन्ह्ति किया है, जिसे लीज पर दिया जाकर आय को बढ़ाया जाएगा। बताया यह भी गया है कि रेलवे के अफसरों द्वारा निवेशकों से भी चर्चा की जा रही है।

इन पर भी काम शुरू

अधिकारियों के अनुसार जमीनों  के अलावा कोच रेस्टोरेंट, रिटायरिंग रूम, जन आहार वेटिंग रूम, क्लाक रूम, माल गोदाम, माल गाड़ी सफाई को भी निजी हाथों में किराये से देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।