बारिश में आए दिन झरने पर नहाते वक्त मुसीबत में फसने का वीडियो वायरल होता रहा है। कई लोग इसी शौक की वजह से अपनी जान को मुश्किल में डाल देते है। प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी को भी नजरअंदाज कर देते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झरने पर नहा रहे कुछ लोगों के लिए कर्नाटक पुलिसकर्मी ऐसी सजा का प्रबंध करता है कि वे भागे-भागे उसके पीछे चले आते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो पर टूरिस्ट की जमकर हंसी ले रहे है।
दरअसल कर्नाटक पुलिस ने भी झरने में प्रवेश न करने के लिए वहां पर बोर्ड लगाया हुआ था- इसमें प्रवेश न करें। लेकिन वीडियो में ये देखा जा सकता है कि चेतावनी को अनदेखा करके सैलानी पहाड़ों पर चढ़कर वॉटरफॉल का आनंद ले रहे थे। जिसके बाद पुलिस आई और बैन ना मानने वालों के कपड़े उठाकर ले जाने लगी। यह देखकर झरने का आनंद ले रहे टूरिस्ट भी दौड़कर वापस आते दिखते हैं।
– A ban sign was put up near the waterfall.
– People flocked there, took off their clothes, and started bathing.
– The Karnataka police arrived and took away the clothes of those bathing.
Modern problems need modern solutions. 😂
— Aaraynsh (@aaraynsh) July 13, 2024
एक्स पर इस वीडियो को @aaraynsh नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे देख लोग जमकर कमेंट कर रहे है। कमेंट सेक्शन में लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं कुछ न करना और बहुत कुछ करना। वही दूसरे यूजर ने लिखा कि मत सुनो पुलिस की३और नाटक करो! इस क्लिप पर लोग जमकर फनी रिएक्शन दे रहे है।