शहर के डीआईजी कार्यालय स्थित रियल टाइम पोलुशन मॉनिटरिंग केंद्र के इंटरनेट सिस्टम में आयी खराबी के कारण हर 15 मिनट में भेजा जाने वाला नहीं भेजा जा सका। दरअसल ये बाद 27 जनवरी की है जब केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड को रोजाना भेजा जाने वाला डाटा नहीं पहुंच पाया। हालाँकि दूसरे दिन ही गुरुवार को इसमें सुधार कर दिया गया है।
दरअसल प्रदुषण बोर्ड के अधिकारियों के ने बताया कि इस रियल टाइम पोलुशन मॉनिटरिंग केंद्र पर अत्याधुनिक मशीन के साथ काफी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी है। इस सिस्टम की सहायता से केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड की वेबसाइट पर हर 15 मिनट में प्रदूषण संबंधी डाटा भेजे जाते हैं। साथ ही यहाँ से 24 घंटे का एक औसत भी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड की वेबसाइट, एप्लीकेशन के साथ केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर भी भेजे जाते हैं। लेकिन अचानक आयी इस इंटरनेट खराबी के के कारण वेबसाइट पर यह डाटा नहीं भेजा जा सका जिस कारण बुधवार का डाटा नहीं मिल पाया है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं अधिकारियों के अनुसार मशीन में डेटा सेव है, लेकिन इसे भेजा नहीं जा सका।
अचानक आयी इंटरनेट की खराबी के बाद बुधवार का डाटा तो नहीं भेजा जा सका लेकिन अगले दिन गुरुवार को कनेक्शन ठीक कर दिया गया है, जिसके बाद काम फिर से शुरू हो गया है। इंदौर में बोर्ड द्वारा डीआइजी कार्यालय पर रियल टाइम मशीन से डेटा लगातार 24 घंटे लिया जाता है। जिसके बाद यह डाटा शहर के स्थानों पर लगे रियल टाइम डिस्प्ले बोर्ड पर भी दिखयी देता है साथ ही इंदौर के कोठारी मार्केट, सत्यसांई चौराहा और सांवेर रोड में क्रमश: सप्ताह में दो-दो दिनों तक मैन्यूअल मशीनों की सहायता से डेटा लिया जाता है। कोरोना के बाद शहर के प्रदूषण में काफी कमी आयी थी, लेकिन फिर से शहर में प्रदूषण बढ़ने लगा है।