Interesting Gk Question: आपने देखा होगा की जब भी आप कहीं साक्षात्कार के लिए जाते हैं। नौकरी से संबंधित किसी नामी कंपनी में तब Interview में आपसे कुछ ऐसे कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद जॉब के प्रति इच्छुक उम्मीदवार इसका सही उत्तर नहीं दे पाते हैं। वहीं अब Interview के बीच युवा या फिर विद्यार्थीगण अपनी सूझबूझ से इन सवालों के उत्तर दे पाते हैं। वहीं सवाल पूछने वाले के द्वारा आपका सामान्य ज्ञान चेक किया जाता हैं। जहां वो आपसे पॉलिटिक्स और अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए सवालात, अंतर्राष्ट्रीय मामलों से ताल्लुक रखने वाले सवालात प्रश्न और सोशल एक्टिविटीज से संबंधित सवाल पूछ कर आपका GK टेस्ट करता हैं। इसीलिए आपके ज्ञान में वृद्धि करने के लिए हम यहां IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर हाजिर हुए हैं।
यदि आपको यहां दिए गए सवालों के जवाब नहीं भी पता हो तो आप घबराए नहीं। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। इन प्रश्नों के उत्तर ज्ञात करने में। जिससे आपका ज्याद और अधिक मजबूत होगा स्ट्रांग होगा। दरअसल, आपको डेली इन सवालों से रूबरू होना पड़ेगा। यदि आप नियमित करंट अफेयर्स पढ़ने की हैबिट्स डालेंगे तो आप शीघ्र ही किसी भी एग्जाम के लिए तैयार और योजनाबद्ध हो सकते हैं। हम आपसे आज 10 सवाल पूछने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं करंट अफेयर से जुड़े हुए उन 10 सवालों के विषय में –
Interesting GK Question: बताओ वो कौन सा राजा था जिसने अपनी मां से ही शादी कर ली थी?
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहले बार जल बजट अपनाया है ?
उत्तर – केरल।
प्रश्न – किसे हाल ही में ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – राज सुब्रमण्यम।
प्रश्न – हाल ही में इस्पात मंत्रालय कहाँ एक प्रमुख अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मलेन ‘भारत इस्पात 2023’ का आयोजन करेगा ?
उत्तर – मुंबई।
प्रश्न – उत्तरप्रदेश ने कहाँ हाल ही में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी ?
उत्तर – लखनऊ और हरदोई में।
प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?
उत्तर – सीरिया।
प्रश्न – कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा ?
उत्तर – भारत।
प्रश्न – हाल ही में किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफार्म लांच किया है ?
उत्तर – टोयोटा।
प्रश्न – ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में हाल ही में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर – स्वर्ण।
सवाल : ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?
जवाब- परछाई