इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न अपराधों में फरार व इनामी बदमाशों पतारसी व धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिगंणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Read More : 😍’संस्कारी बहू’ Tina Datta ने दिखाई सिजलिंग अदाएं, दिए कातिलाना पोज😍
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना द्वारकापुरी के अपराध धारा 392, 356, 379 के प्रकरण में जेल वारंटी आरोपी के द्वारा सेंट्रल जेल जाते समय डी.आर.पी. दरगाह चौराहे के पास हथकड़ी से हाथ खिसकाते हुए ई–रिक्शा से कूदकर फरार हुआ था, जिसके विरुद्ध थाना एमजी रोड पर अपराध धारा 224 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, वो शहर में घूम रहा है।
Read More : ‘तारक मेहता..’ में दिशा वकानी की वापसी के लिए ये क्या बोल गए असित मोदी ?
जिस पर मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना एमजी रोड के द्वारा कार्यवाही में आरोपी – राहुल पिता राजेश सिकरवार निवासी 436, इंद्रा नगर मल्हारगंज इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के द्वारा पूछताछ में पुलिस अभिरक्षा से फरार होना एवं छुपकर फरारी काटना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना एमजी रोड के द्वारा की जा रही है।