इंदौर : मिजल्स एवं रूबेला (rubella virus) से मुक्ति के लिये चलेगा टीकाकरण एवं जन-जागरण अभियान

Share on:

Indore news: इंदौर जिले में मीजल्स एवं रूबेला (rubella virus) से मुक्ति के लिये टीकाकरण एवं जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में समाज के हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, जनप्रतिनिधियों, स्वयसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस बीमारी से बचने के लिये अपने-अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण इस बीमारी से बचाव का बेहतर माध्यम है। टीकाकरण अभियान को गति देने तथा जन-जागरण अभियान चलाने के संबंध में आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, शहर काजी डॉ. इशरत अली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या सहित अन्य अधिकारी एवं पार्षदगण मौजूद थे। बैठक में शहर काजी डॉ. इशरत अली ने आग्रह किया कि टीकाकरण अवश्य करवाया जाये। टीकाकरण के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। टीकाकरण करवाकर मीजल्स एवं रूबेला बीमारी से बचा जा सकता है। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि वर्तमान मौसम में इस बीमारी के फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने निर्देश दिये कि दल बनाकर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया जाये। लोगों को बीमारी से बचाव के संबंध में लगातार जागरूक करें। वंचित बच्चों को टीके लगवाये।

Also Read : Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल ने तीन ईमली क्षेत्र का किया निरीक्षण, यातायात को सुगम बनाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश

rubella vaccination

मीजल्स एवं रूबेला मुक्त भारत अभियान के तहत ड्राप आउट बच्चों को 19 से 24 दिसंबर तक टीका लगाया जायेगा। बताया गया कि 9 माह मे पहला डोज एवं 16 माह से द्वितीय डोज लगाया जाता है। यह टीका 5 साल की उम्र तक भी लगवाया जा सकता है। जिले में अभी मीजल्स एवं रूबेला के टीकाकरण का प्रतिशत 80 है। मापदण्ड के अनुसार यदि टीकाकरण का कवरेज 95 प्रतिशत है तो इसका मतलब बिमारी उन्मूलन की तरफ जा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार टीकाकरण का कवरेज सभी जिलों में 95 प्रतिशत तक करना चाहती है। निर्देश दिये गये कि इस लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाये। यदि बच्चों को यह टीका नही लगाया जाये तो निमोनिया, लाल दाने, डायरिया, एनसेफेलाइटिस सहित कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, यदि गर्भवती महिलाओं को यह बीमारी हो जाये तो बच्चे को कंजेनाईटल रूबेला सिन्ड्रोम हो सकता है, अगर किसी बच्चे को एम. आर. का पहला और दूसरा डोज नही लगा है तो 5 साल की उम्र तक दोनो टीके लगाये जा सकते है।

Also Read – बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना गणेश मंदिर में विराजमान शिवजी की होगी विशेष पूजा, पहली बार बांधेंगे सेहरा