इंदौर 08 मई 2023: राज्य शासन द्वारा जन समस्याओं के समाधान एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 विभागों की 67 प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से 25 मई 2023 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अंकसूची सुधार, माईग्रेशन प्रमाण पत्र, डिग्री, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र के लिए इन्दौर जिले के सभी शासकीय व निजी महाविद्यालयों के साथ ही सभी निजी विश्वविद्यालयों, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी आगामी 10 मई से 25 मई तक प्रतिदिन शिविर लगाए जाएंगे।
इस संबंध में जिले के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के प्राचार्य गणों / कुलसचिवों की आवश्यक बैठक आयोजित कर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर व सपना एम. लोवंशी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय के अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ इस जनसेवा अभियान के प्रभारी अधिकारी रहेंगे।