Indore: पुताई के बहाने फ्लैट की रेकी कर पैसे चुराने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार

Share on:

इंदौर दिनांक 09 अक्टूबर 2021- इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय , इन्दौर ( शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में तथा अति . पुलिस अधीक्षक महोदय झोन -1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दो अज्ञात चोरो से फरियादी के घर से चुराये गये 01 लाख रुपयो में से 92970 / – रुपयो को 24 घंटे मे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: Indore: पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 3 साल की मासूम को 2 घंटे में ढूंढा

आरोपियों ने थाना संयोगितागंज क्षेत्र में कल दिनांक 07.10.21 को चोरी की घटना को अंजाम दिया था । कल दिनांक 08.10.21 को फरियादी द्वारा थाने पर उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 03.10.21 को फरियादी अपने परिवार सहित अपने फ्लेट 68 जावरा कम्पाउण्ड पर ताला लगाकर मुंबई घुमने गये थे वापस दिनांक 08.10.21 को अपने फ्लेट पर आये तो देखा कि घर की अलमारी तथा बच्चो के गुल्लको से करीब 1 लाख रुपये गायब थे, जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है । जिस पर से थाना संयोगितागंज पर अप.क्र . 376/21 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध की पतारसी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर उसे प्रकरण का खुलासा हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा फरियादी से पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले घर की पेटिंग के कार्य हेतु दो लडके आये थे । टीम द्वारा दोनो लड़को रोहित उर्फ भुरू पिता सावन चौहान उम्र 24 साल नि . मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर एवं अश्विन पिता नाथु लोधी उम्र 21 साल नि . पवनपुरी मस्जित वाली गली पालदा नाका इन्दौर की पतारसी कर दोनों को पकड़कर, हिकमत अमली एवं तकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर, दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 07.10.21 फरियादी के घर की अलमारी व बच्चो की गुल्लक से 01 लाख रुपये चुराना कबुल किया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक योगेश सिंह तोमर व टीम के सउनि प्रताप सिंह चौहान , प्र.आर. मनीष, आर . 1481 रिंकू राजपूत , आर . 944 कालीचरण का सराहनीय योगदान रहा ।