इंदौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2021 -इन्दौर शहर में गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार इन्दौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर ने गुम हुई एक 3 साल की मासूम बालिका को मात्र 2 घंटे में ही ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।
ALSO READ: MPPSC Prelims 2020 Result: MP राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित
दिनांक 09.10.2021 को एक फरियादिया फरीदा पति तैयब अली थाना चंदन नगर पर रोती हुई आयी और अपनी 3 साल की बेटी के गुम होने की सूचना चंदन नगर थाने पर दी। फरियादिया को रोता हुआ देख थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने तत्काल थाने के समस्त फोर्स को गुमशुदा के घर के आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र की सड़कों पर गुम बालिका को ढूंढने लगा दिया और महज 2 घंटे के अंदर ही गुम बालिका को ग्रीनपार्क कालोनी में पुलिस ने ढूंढ लिया।
3 साल की गुम बालिका के मिलते ही उसकी माँ ने उसे गले लगा लिया एवं हर्षोल्लास के साथ थाने के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि विशाल परिहार, प्रआर मनोज, आरक्षक पंकज सांवरिया,आरक्षक होतम एवं आर योगेश सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।