Indore: मोबाइल शोरूम पर डकैती की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्त

Share on:

इंदौर- दिनांक 28 नवंबर 2021- शहर में मोबाइल लूट और पर्स छीनने की वारदातों में प्रभावी कार्रवाई के लिए उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया ने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ALSO READ: MP News: शिवराज की नाराजगी के बाद मंत्री ने माफी मांगी

विजयनगर पुलिस को शनिवार रात जानकारी मिली थी कि सत्य साईं चौराहे के पास खाली प्लाट पर कुछ संदेही युवक खड़े हैं। यह लोग किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी पर थाना प्रभारी विजयनगर ने दो पुलिस टीमें बनाई। पुलिस टीम में घेराबंदी कर मौके से साहिल उर्फ पुरूषोत्तम पिता मुन्ना संधवाने उम्र 18 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा, साहिल अली उर्फ इमाम हुसैन पिता मोहम्मद रफीक उम्र 18 साल निवासी भवानी नगर सांवेर रोड, जाबीर पिता जाकिर खान उम्र 18 साल निवासी साउथ गाडराखेडी, निखिल उर्फ लक्की पिता महेश श्रीवास उम्र 24 साल निवासी प्रकाशचन्द्र सेठी नगर, प्रवीण उर्फ छोटू उर्फ पांगा पिता धर्मेन्द्र श्रीवास उम्र 21 साल निवासी प्रकाशचन्द्र सेठी नगर, हर्ष उर्फ गोपी काले पिता प्रकाशचन्द्र काले उम्र 20 साल निवासी सेठी सम्बध नगर भमौरी को गिरफ्तार किया।

विजय नगर थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग सत्य साईं चौराहे पर स्थित वनप्लस मोबाइल के शोरूम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। कुछ समय पहले विजय नगर पुलिस ने आरोपी हर्ष, प्रवीण को गिरफ्तार किया था। जेल से जमानत के लिए रुपए की जरूरत थी। उनके परिवार ने कर्ज लेकर जमानत कारवाई थी। जमानत मिलने पर 15 दिन पहले ही यह लोग बाहर आए थे। कर्ज का पैसा लौटाने के लिए यह लोग वारदात करने लगे।

पूछताछ में पता चला कि यह लोग विजय नगर व mig बाणगंगा हीरा नगर परदेसीपुरा क्षेत्रों के आसपास के इलाके में सुनसान सड़क पर पैदल और गाड़ी पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों से पर्स और मोबाइल छीन लेते थे। उन्होंने करीब एक दर्जन वारदात कबूल की है। आरोपी के पास से मोबाइल, पर्स और चोरी की3 मोटरसायकल मिली है। जिससे यह वारदात करते थे आरोपियों ने उज्जैन में भी लूट की वारदात करना बताया है। इस बारे में उज्जैन पुलिस को भी जानकारी दी है। सभी आरोपियों को से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस को दिया धन्यवाद
एक पीड़ित युवती ने अपना पर्स लूटने की शिकायत विजयनगर पुलिस को की थी। युवती की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल से घर लौटते समय लूट की वारदात हुई थी। उसके पास में आयुष्मान कार्ड रहा था जिसके जरिए उसकी मां का इलाज चल रहा था। कार्ड नहीं होने कारण उसे परेशानी उठाना पड़ रही थी। इसी के चलते वह काफी परेशान थी। विजय नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते पर्स मिल गया। जिसमें उसका कार्ड भी था। यह जानकारी मिलने पर युवती ने थाने पहुंचकर थाना staff और आरक्षक धर्मेंद्र तथा निलेश और पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई।

इस कारवाई में थाना प्रभारी विजय नगर, सउनि बी के जाटव, प्र आ सुरेश मिश्रा, आ निलेश, आर. राजेश पाल, आर. शुभम मिश्रा, वरि. आर. लोकेश ठाकुरिया आर. धर्मेन्द्र शर्मा Nilesh की सराहनीय भूमिका रही।