इंदौर। इंदौर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में निर्वाचन के तहत विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा चुनाव प्रबंधन के लिये 464 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्त की गई है। इनमें 232 सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्यालय द्वारा तथा 232 पुलिस सेक्टर अधिकारी पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त किये गये है। इन सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों, कर्तव्य तथा निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियम और निर्देशों की जानकारी देने के लिये एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर की मकरंद देउस्कर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी, डीसीपी निमिष अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में विभिन्न गतिविधियों,नियमों, निर्देशों और अन्य व्यवस्थाएं किये जाने के संबंध में गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर अपने भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि निर्भिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की अहम भूमिका है। सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह पीठासीन अधिकारियों/मतदान दलों, रिटर्निंग अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों को बेहतर तरीके से समझें। नियम और निर्देशों का सुक्ष्मता के साथ अध्ययन करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों की समय-समय पर भूमिका के संबंध में भी समझाया। सेक्टर अधिकारियों की चुनाव पूर्व तैयारियों से लेकर चुनाव की समाप्ति तक बड़ी जिम्मेदारी रहती है। सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य और दायित्वों को पूर्ण इमानदारी, कर्मठता, मेहनत और लगन के साथ निभाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 11 सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जा रहे है।