इंदौर(Indore) : वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने एवं इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर द्वारा लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने एवं इनकी रोकथाम हेतु कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया।
Read More : Shweta Tiwari अपनी बेटी से भी ज्यादा है हॉट, 41 की उम्र में उड़ाए सबके होश
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस के उप निरीक्षक शिवम ठक्कर एवं सउनि गयेन्द्र यादव की टीम एनसीसी के एयरविंग कैडेट्स के बीच पहुंचे। एनसीसी की नं.1 एमपी एयर स्क्वाड्रन के कैडेट्स को टीम ने वर्तमान समय के साइबर अपराधों एवं इनसे बचने के तरीकों के बारें में बताया और उन्हें सोशल मीडिया साइट्स चलाने एवं ऑनलाईन शॉपिंग करते समय ध्यान रखने की बातें बताई।
उक्त सेमिनार में वहां पर मौजूद सभी कैडेट्स ने सभी जानकारियों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना व अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस दौरान एनसीसी एयरविंग कंपनी के वारेंट अधिकारी शशिराम, कैप्टन (अंडर ऑफिसर)रोहित कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे और सभी ने पुलिस द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर बताई गई जानकारी पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।