इंदौर- 1 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार दोपहर मुहूर्त से नामांकन जमा किया। इंदौर- 1 से यह पहला फॉर्म है जबकि जिले से चौथा है। इससे पहले इंदौर- 4 से निर्दलीय परमानंद तोलानी, सांवेर से भाजपा के तुलसी सिलावट और देपालपुर से निर्दलीय कृपाराम सोलंकी भी अपना नामांकन जमा कर चुके हैं।
नामांकन करने के बाद संजय शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नशाखोरी की बात छेड़ते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो इंदौर में जल्द से जल्द नाइट कल्चर बंद हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ड्रग्स की कालाबाजारी को लेकर भी कुछ बातें कहीं।
संजय शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि इंदौर की विधानसभा नंबर एक में नशाखोरी नहीं है। 5 सालों में विधानसभा नंबर- 1 में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली है जबकि विधानसभा 2 और 3 में कई शराब की दुकान खुल चुकी है। बीजेपी की सरकार आने से नशाखोरी में बढ़ोतरी हुई है।