Indore : एमवायएच में देर रात तक चलता रहा 23 शवों का पोस्टमार्टम, कल शाम तक किए गए 12 पोस्टमार्टम

Suruchi
Published on:

इंदौर। महादेव बेलेश्वेर मंदिर में हुई घटना को लेकर कल से ही फोरेंसिक विभाग के डॉ को अलर्ट कर दिया गया था। कल दोपहर से लेकर शाम तक 12 पोस्टमार्टम किए गए। वहीं देर रात तक पोस्टमार्टम करने का सिलसिला चलता रहा। सुबह तक एमवायएच में 23 पोस्टमार्टम किए गए। एमवायएच अधीक्षक डॉ पीएस ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही खबर मिली तो हम घटना स्थल पर पहुंचे। शव बरामद होने पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया।

Read More : घटनास्थल पर पहुंचकर CM शिवराज ने कहा- मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मामला काफी संवेदनशील था इसलिए कम समय में सभी पोस्टमार्टम करना था। जैसे डेड बॉडी आती गई, उनके पोस्टमार्टम किए गए। दोपहर से लेकर शाम तक 12 पोस्टमार्टम किए गए। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और देर रात तक 23 पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात बॉडी परिवार के सुपुर्द की गई। पूरे चिकित्सा विभाग के डॉ अलर्ट पर थे, जिसमें बीके सिंह, डॉ जितेंद्र तोमर, डॉ तपन, डॉ अंकित जैन, डॉ अनिल, डॉ प्रशांत राजपूत और अन्य डॉ और स्टाफ ने योगदान देकर अपने कर्तव्य को पूरा किया।