इंदौर डाक विभाग की लता जी को आदरांजली, लगेगी 12 दिवसीय प्रदर्शनी

Share on:

स्व. स्वरकोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में इंदौर डाक विभाग(Indore Postal Department) 12 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित करेगा। इंदौर के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार ने बताया कि इंदौर में जन्मी स्व. सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय डाक विभाग, इंदौर परिक्षेत्र, 22 फरवरी को शाम 4 बजे इंदौर जीपीओ में एक विशेष आवरण आयोजित करेगा।

लता जी को आदरांजली स्वरूप इंदौर जीपीओ में एक डाक टिकट प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। स्वरकोकिला लता मंगेशकर संगीत और सिनेमा का पर्याय थीं। इस प्रदर्शनी में लताजी सहित फिल्म जगत की भारतरत्न प्राप्त हस्तियां पंडित रविशंकर, पंडित भीमसेन जोशी, एम.एस. सुब्बलक्ष्मी, सत्यजीत रे, बिस्मिल्लाह खान तथा दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हस्तियां, संगीतकारों, गायकों, अदाकारों, भारतीय सिनेमा के 75 वर्ष और 100 वर्ष पर डाक विभाग द्वारा जारी विभिन्न डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण और विशेष आवरण प्रदर्शित किए जाएंगे।

must read: Fruits For Healthy Intestine : ये फ्रूट्स आंतों को रखते है हेल्दी, डिजेशन में होगा सुधार

प्रदर्शनी में लताजी के भाई श्री हृदयनाथ मंगेशकर पर विशेष आवरण, दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत के मेघदूत पोस्टकार्ड और राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत फिल्मों के कवर, अंतर्देशीय पत्र, गांधीजी और चार्ली चैपलिन पर जारी प्रथम दिवस आवरण दर्शनीय होगा। डाक टिकिट प्रदर्शनी में श्री एस सी जैन, श्री राजेश शाह और श्री सुरेश भागचंदानी तथा फिलाटेली ब्यूरो इंदौर जीपीओ के प्रदर्श प्रदर्शित किए जायेंगे। प्रदर्शनी को 22 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक (रविवार और अवकाश को छोड़कर) कार्यालय समय में देखा जा सकेगा।

must read: Edible oil Rates : सरसों तेल में आई गिरावट, अब सस्ता होगा सोयाबीन और बिनौला ऑइल, देखें भाव

आपको बता दे इससे पहले मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि इंदौर में ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर संगीत अकादमी की स्थापना की जाएगी साथ ही एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। इसके अलावा लता जी की जन्म स्थली इंदौर (Indore) में ही उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी वहीं चौहान ने ये भी घोषणा की थी कि हर वर्ष लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर उनके नाम पर पुरस्कार भी दिया जाएगा।