इंदौर – दिनांक 10 अक्टूबर 2021- शहर में चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वो के विरूद्ध पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक, खजराना श्री जयंत राठोर के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस को बीती रात मुखबीर सूचना पर डकैती की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं।
ALSO READ: Indore पुलिस ने दी मानवता की मिसाल, करीबियों को खोने वाली बच्ची का मनाया जन्मदिन
दिनांक 09.10.2021 की रात्रि कनाडिया पुलिस को मुखबीर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पांच व्यक्ति एकायना स्कूल बायपास रोड के सामने खाली मैदान में अंधेरे में हथियारो से लेस होकर बायपास पर कोई वाहन में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं तथा कोई बडी घटना करने की तैयारी में हैं अगर शीघ्र पुलिस की दबीश दी जाये तो उन्हे पकडा जा सकता हैं।
सूचना की तस्दीक हेतु दो अलग-अलग पुलिस पार्टिया बनाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश देते बायपास रोड पर आने वाले वाहनो में डकैती की योजना बनाते आरोपीगण 1. आकाश उर्फ छोटू पिता संतोष चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी टीनशेड भुरी टेकरी इन्दौर 2. अजय पिता पाण्डू मोरे उम्र 19 वर्ष निवासी 305 ब्लाँक 07 करूणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया रोड इन्दौर 3. पप्पू पिता राधेश्याम राठोर उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्तिधाम के सामने बिचौली मर्दाना इन्दौर
4. विजय पिता कमल पंवार उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी 68, नई बस्ती बिचौली मर्दाना इन्दौर 5. चेतन पिता श्यामलाल नवरंग उम्र 25 वर्ष निवासी 20 पहाडी टेकरी बिचौली मर्दाना इन्दौर को पकडा जाकर उनसे घटना में प्रयोग किये जाने वाले हथियार लाल मिर्च पावडर, एक लोहे का छुरा, एक लोहे की सब्बल, एक लोहे का मोटा सरिया, एक खटकेदार चाकू जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं।
बाद मौका कार्यवाही थाना वापसी पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पुलिस द्वारा नही पकडे जाने की दशा में उनके द्वारा डकैती जैसी गम्भीर घटना को अंजाम दिया जा सकता था। आरोपियों से ने अपराध आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद जमरे, उ.नि. अविनाश नागर, सउनि नितिन कुमार भालेराव, सउनि रमजान खान, सउनि विष्णु कुमार चौहान, प्र.आर. अनिल ओझा , प्र.आर. आनन्द कुमार, आरक्षक जंगजीत, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक नीरज गुर्जर, आरक्षक सतेन्द्र सिंघानिया, आरक्षक अवधेश, आरक्षक रूपेन्द्र भाटी की प्रमुख भूमिका रही ।