इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर नकेल कसने एवं उसमें लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर. के. सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 4 प्रशांत चौबे सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर की जा रही कार्रवाई के दौरान रावजी बाजार पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति रावजी बाजार थाना क्षेत्र हरसिध्दी नाले के किनारे के पास इन्दौर में अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाय कर रहा है। सूचना पर तत्काल रावजी बजार पुलिस टीम मुखबीर द्वारा द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तो देखा कि मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा तथा उस व्यक्ति से अपना नाम पता पूछते अपना नाम शादिक उर्फ बारिक पिता हबीब खांन उम्र 33 साल निवासी 115 नार्थ हरसिध्दी नाले के किनारे इंदौर का रहना बताया। बाद पंचान के समक्ष आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 400 ग्राम जप्त किया गया।
आरोपी का अपराध स्वापक औषधि अधिनियम का होने से थाना हाजा पर अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस का पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: Gujrat : गाय- भैंस के बाद अब सांड से टकरा गई वंदेभारत, एक महीने में तीसरा ऐसा हादसा
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बजार इन्दौर निरीक्षक प्रीतमसिंह ठाकुर ,उनि प्रेम सिंह , प्र.आर.1609 मुकेश गायकवाड आर 676 धर्मेन्द्र पाठक आर 2421 विश्वेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।