Indore : लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु पेंशन शिविर का आयोजन 21 से 25 नवम्बर तक होगा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय इंदौर में 21 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों को शिविर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Also Read: Uttar Pradesh : धर्म परिवर्तन कर निकाह से इनकार करने पर 19 वर्षीय युवती को छत से दिया धक्का, मौके पर हुई मौत

संभागीय पेंशन अधिकारी ओ.पी. बागड़ी ने बताया कि लंबित पेंशन प्रकरणों की विभागवार सूची आईएफएमआईएस मेल पर प्रदर्शित है। अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिये समस्त पेंशन प्रकरण, पेंशन शिविर अवधि के पूर्व ही पेंशन नियमों की परिधि में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पूर्ति कर, नियमानुसार प्रस्तुत करें। अपूर्ण प्रकरण प्रस्तुत नहीं करें।