गुरुवार इंदौर के लिए रोड कनेक्टिविटी और सड़कों के लिहाज से ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है। इंदौर से खंडवा होते हुए महाराष्ट्र, झाबुआ होते हुए गुजरात, बैतुल होते हुए नागपुर एवं कोलकाता तथा उज्जैन से झालावाड़ होते हुए जयपुर एवं दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, मल्टी लेवल लॉजिस्टिक्स हब रोज़गार के बड़े अवसर लेकर आएगा। इन प्रोजेक्ट्स पर 3,500 करोड़ रु से ज़्यादा का निवेश होगा।
ALSO READ: निगम द्वारा शहर में लार्वा नाशक, कार्ड ऑयल का छिड़काव व फांगिग
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं सांसदों के शामिल होने की संभावना है। सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के शशांक मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, एनएचएआई के विवेक जायसवाल, मनीष असाटी समेत वरिष्ठ प्रशासनिक, एनएचएआई एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।