Indore News : क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर, 1,50,000 रूपए का मश्रुका किया जप्त

Share on:

Indore News : पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द तिवारी व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो पहिया वाहन को ओने पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे है ,सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना हीरानगर के साथ संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई ओर मौके व्यक्ति को पकड कर नाम पता पुछने पर नाम (1) गोविंद यादव पिता बाबूलाल यादव नि.504-B तुलसी नगर, महालक्ष्मी नगर इन्दौर का होना बताया , जिसके पास से तीन मोटर साईकिल होना पाई गई।

Also Read – कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान शिवराज सरकार, दिया ये आदेश

जिनके बारे मे थानो से पता करने पर (01) वाहन क्रं. MP09VV4728 Hero splendor थाना हीरानगर के अप.क्र. 836/21 धारा 379 भादवि दिनांक 23/11/2021 , (02) वाहन क्र. MP09VS0362 Hero splendor थाना हीरानगर के अप.क्रं. 835/21 धारा 379 भादवि दिनांक 23/11/2021 (03)वाहन क्र. MP09QB5876 Hero splendor pro थाना के अप.क्रं. 1619/21 धारा 379 भादवि दिनांक 14/11/2021 में चोरी होना पाई गई । आरोपी से तीनों वाहन जप्त कर थाना हीरानगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

आरोपी गोविंद यादव पिता बाबूलाल यादव ने पुछताछ मे बताया की कम समय में जल्दी पैसे कमाने के लिए वाहन चोरी करता था व सस्ते दामों में वाहन को बेचता था। आरोपी से ओर भी अन्य चोरीयो के बारे मे ओर किन-किन लोगों को पुर्व मे वाहन बेचे है के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।