इंदौर शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है आए दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ये आंकड़ा अब 1600 पार जा चुका है। शहर में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। बुधवार को भी कोरोना के 1,693 नए मरीज मिले जबकि छह की मौत हुई है। साथ ही कुल 9,059 सैंपलों की जांच की गई है।
वहीं 611 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इंदौर में लगातार चौथे दिन 6 और मौतें हुई है। जिसको मिला कर 14 दिनों में 61 मौतें हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 10 लाख 18 हजार 679 मरीजों के सैंपलों की जांच की गई है। जिनमें से कुल 84 हजार 290 मरीज संक्रमित मिले हैं।
मरीज को अस्पताल में भर्ती तक नहीं किया जा रहा क्योंकि जगह खाली नहीं। जानकारी के अनुसार, शहर में सब्जी और जरूरी वस्तुओं की दुकाने खोलने के लिए सुबह छह से 10 तक का समय दिया गया था। जिसके बाद भी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
वहीं शाम चार बजे तक दुकानें खुली रहने का आदेश जारी हुआ तो बाजार में भीड़ भी कम हो गई। इसके अलावा इंदौर शहर के कई अस्पतालों में मरीजों के लिए आक्सीजन का संकट बना हुआ है। ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध करवाने की पहल की है।