इंदौर। खजराना वार्ड क. 39 की पूर्व पार्षद रूबीना इकबाल खान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दौर विकास प्राधिकरण, म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को भोपाल जाकर जनहित में आपत्ति के रूप में ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने बताया कि, इन्दौर विकास प्राधिकरण ने 100 एकड़ भूमि पर विज्ञप्ति क. 101 धारा 50 की उपधारा 2 म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 (कमांक 23 सन् 1973) के अधीन नगर विकास स्कीम क्रमांक टी.पी. एस. 01 के अन्तर्गत खजराना क्षेत्र भूमि लगभग 100 एकड़ भूमि पर योजना लागू करने से पिछले 30-35 वर्षो से नागरिकों ने अधिकांश भूमियों पर अपने मकान बना कर रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में गरीब मेहनतकश लोग निवास कर रहे हैं इन्हीं की कालोनियां बरती के बीचोंबीच में 18 मीटर का रोड भी प्रस्तावित है। इस मार्ग पर एक मदरसा तीन-चार मस्जिदें भी आ रही है। शासन 500 एकड़ या 1000 एकड़ पर टी.पी.एस.-01 योजना लागू करते है तो इन्दौर विकास प्राधिकरण को कोई लाभ नहीं होने वाला है। 100 एकड़ में से तो 50 एकड़ पर रोड ही आ जायेंगे, 50 एकड़ पर बसाने के चक्कर में हजारों गरीबों के कच्चे-पक्के मकान को बर्बाद करने की योजना जनहित में तत्काल कैंसल करने की मांग की है।
ALSO READ: कश्मीर में ‘आजाद’ का बयान, भागे हुए आतंकवादियों का पीछा न करें सेना
गौरतलब है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गरीबों को पक्की बिल्डिंग में मकान दे रहे है। वहीं दूसरी ओर म.प्र. सरकार बेघर कर रही है। पूर्व पार्षद रूबीना इकबाल खान ने बताया कि, अधि गृहित की जाने वाली भूमि में कई रहवासी कालोनी निर्मित है। जिनके नाम (1) लोहार पंच कालोनी (2) पटेल नगर (3) शेरशाह सूरी नगर (4) खान कम्पाउण्ड (5) शराफत नगर इस्लामिया करीमिया सोसायटी की भूमि (6) रशीद पटेल की भूमि (7) इसहाक कालोनी (8) गौहर नगर (9) जकरिया कालोनी (10) मदरसा रियाजुल उलूम होकर सभी कालोनियों में घनी बस्ती बसी हुई है। टी.पी.एस.-01 के प्रस्ताव के पूर्व किसी भी ग्रामवासी खजराना को किसी भी प्रकार की कोई सूचना का निर्वाह नहीं किया गया और ना ही तद्संबंधी को कोई जानकारी दी गई है।
पूर्व पार्षद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधि कारियों को बताया कि खजराना में लगभग 2 लाख नागरिक निवास करते हैं। इतनी बड़ी जनसंख्या के नागरिकों के लिये स्टेडियम, हास्पिटल, हाई सेकेण्डरी विद्यालय, कालेज, स्वीमिंगपुल आदि शासकीय कार्यालय भी खोलना है। शेष बची हुई खुली भूमि पर निर्माण कार्य करना है इन्दौर विकास प्राधिकरण को टी.पी.एस.-01 योजना में लगभग 500 या 1000 एकड़ भूमि लेना चाहिए 100 एकड़ भूमि में 50 एकड़ तो सड़कों में चली जायेगी 50 एकड़ के लिये बसे बसाये हजारों लोगों की जिन्दगी बर्बाद करने का कौन सा औचित्य है।
जनहित में टी.पी.एस.-01 खजराना से तत्काल निरस्त किया जाये। प्रातिनिधि मण्डल में मोहम्मद इकबाल खान, नौशाद रिजवी, आसिफ खान, परवेज भाई कय्यूम अंसारी आदि लोग सम्मिलित थे।