Indore News : तुकोगंज के प्रिंसेस पार्क में कारोबारी के घर चोरी, जांच शुरू

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर के तुकोगंज इलाके में स्थित प्रिंसेस पार्क में रविवार देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है प्रिंसेस पार्क में बने आदर्श बंगले में रहने वाले कारोबारी दंपत्ति जलगांव गए थे इस दौरान चोर मौका देख कर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Also Read : MP News : आज से सामूहिक हड़ताल पर तहसीलदार, व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए बाहर

जानकारी के मुताबिक आदर्श बंगले में चोरी करने से पहले चोरों ने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाया उसके पश्चात बड़ी आसानी के चोरी की। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एफएसएल की टीम रात 1 बजे मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मौके से आने-जाने वालों के CCTV फूटर्ज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें संदिग्धों की पहचान की जाएगी।

Also Read : MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट