Indore News: मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने यह घोषणा की थी कि वे इंदौर के सहकारिता विभाग में सालों से जमे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इंदौर से हटाकर मंडला और रीवा जैसी जगह पर भेज देंगे और अपनी इस घोषणा पर अमल करते हुए उन्होंने 11 निरीक्षकों के तबादला आदेश भी जारी कर दिए और इसके बाद दूसरी सूची बनना भी शुरू हो गई थी लेकिन सालों से इंदौर में जमे इंस्पेक्टरों तथा कर्मचारियों ने अब मंत्री जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भू माफिया से लेकर इंदौर के प्रभावशाली भाजपाई नेताओं से संपर्क करके उन्हें इस बात के लिए तैयार किया जा रहा है कि मंत्री जी को सहकारिता विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका जाए और इसके पीछे मकसद यही है कि भू माफिया और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के बीच जो सांठगांठ है वह चलती रहे और अधिकारियों की जेब में भी गरम होती रहे । कई अधिकारी तो अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए अदालत की शरण में भी चले गए हैं ।
एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह कहा कि विभाग में रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और यहां सालों से जमे अधिकारी तथा कर्मचारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सहकारिता विभाग में जो इस समय तूफान उठा है वह किसी तरह से थम जाए ताकि बचे हुए लोग इंदौर में ही रह सके इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि मंत्री जी से सेटिंग के लिए कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं और इंदौर के कुछ भाजपा नेता भी इस मुहिम में अधिकारियों का साथ दे रहे हैं ।