Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनो इंदौर बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो का मौके पर नप्ती कराकर अवैध निर्माण हटाने के संबंध में संबंधितो को समझाईश दी गई थी। इसी क्रम में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा तेजाजी नगर चौराहे से मायाखेडी तक बायपास के दोनो ओर सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित निर्माणो को हटाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 11.30 बजे तेजाजी नगर चौराहा ब्रिज के पास सर्विस रोड किनारे ओके इंटरप्राइजेस (टायर शो रूम) से निरीक्षण प्रारंभ किया। आज आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान देखा कि ओके इंटरप्राइजेस द्वारा कन्ट्रोल एरिये में आ रही लगभग 6 पक्की निर्मित दुकाने हटाने की कार्यवाही की गई। दुकानो के शर्टर हटा लिये गये थे तथा निर्माण कार्य हटाने का भी दुकानदार द्वारा स्वंय हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा बायपास स्थित तेजाजी नगर चौराहे से रालामंडल चौराहा, तीन ईमली चौराहा, बिचौली मर्दाना चौराहा, बेस्ट प्राईज चौराहा, होटल वॉटर लीली होते हुए, ओमेक्स सीटी होते हुए, बायपास स्थित मायाखेडी चौराहे का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर बायपास के दोनो ओर 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो की पूर्व में की गई नप्ती अनुसार निर्माण हटाने का कार्य दुकानदारो व भवन स्वामी द्वारा स्वंय किया जा रहा है। इस पर आयुक्त पाल ने कहा कि बायपास के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो को भवन स्वामी द्वारा शहर हित में स्वंय आगे रहकर हटाने का कार्य किया जा रहा है, इस पर आयुक्त पाल द्वारा शहरहित में निर्माण हटाने की कार्यवाही पर नागरिको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कहा कि इंदौर ही ऐसा शहर है, जहां के नागरिक शहरहित में हमेशा आगे आकर सहयोग करते है।
आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त संदीप सोनी व नगर निवेशक विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देश दिये गये कि शहर हित में नागरिको द्वारा स्वंय आगे आकर बायपास चौडीकरण में बाधक हिस्से को हटाया जा रहा है, यदि नागरिको को किसी सहयोग कि आश्यकता हो तो उन्हे तत्काल उपलब्ध कराया जावे। आयुक्त पाल ने बताया कि इंदौर मास्टर प्लान में इंदौर के बायपास को भविष्य में यातायात बढने पर लेन व सर्विस लेन बढाने का प्रावधान है, जिसके लिये निगम के कन्ट्रोल एरिया के लिये खाली भूमि रखी जाना जरूरी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा पूर्व में बायपास के दोनो ओर निगम के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणो सहित कुल 650 से अधिक निमार्णो का सर्वे किया गया था, सर्वे के तहत उपरोक्त उल्लेखित निर्माणो के स्वामीधारक को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये थे। संस्थान व व्यवसायिक क्षेत्र का हिस्सा हटाने के संबंध में समझाईश दि गई थी।