Indore News: मास्क ना लगाने वाले 1563 लोगों पर लगाया गया स्पॉट फाइन, आयुक्त ने कहीं यह बात

Share on:

दिनांक 12 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम के समस्त झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, मार्केटो, भीड ़भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नही लगाने पर नागरिको को समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

निगम द्वारा समस्त झोन क्षेत्रांतर्गत मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कल आज 50 रूपये से लेकर 100 रूपये तक के 1563 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशि रुपए 78700 की राशि वसूल की गई आज देर रात्रि तक चालानी कार्यवाही जारी रहेगी तथा यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिको में जागरूकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग 1 लाख से अधिक पेम्पलेट नागरिको में शहरभर में वितरण किये गये है, उक्त पेम्पलेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने ने व सेनिटाजर का उपयोग आदि के संबंध में संदेश दिया गया है।