Indore News : एक्रोपोलिस कॉलेज में ‘स्टार्टअप’ को लेकर सफल उद्यमी कौशल बोरीसागर की विशेष कार्यशाला

Share on:

भारत के पारंपरिक व नए इनोवेटिव स्टार्टअप को वैश्विक पहचान व विश्व स्तर पर वितरण हेतु पांच दिवसीय स्टार्टअप उद्यमिता विकास कार्यशाला का इंदौर में एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर में दिनांक 8 फरवरी से आयोजन किया जा रहा है ।जिसके मुख्य प्रशिक्षक श्री श्री यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप के मास्टर ट्रेनर एवं सफल उद्यमी कौशल बोरीसागर होंगे।

Also Read : Google जैसी कंपनी में छंटनी के बीच, भारतीय फर्म की इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी महंगी कार
दिनेश रणधर, लायंस क्लब इंटरनेशनल इमेज बिल्डिंग चेयरपर्सन ने बताया कि इस दिशा में अपने व्यवसाय हेतु उत्पाद को मार्केट में लॉन्च करना ,सही मूल्यांकन कर उपभोक्ता तक पहुंचाना , प्रतिस्पर्धा का सामना करना,वित्तीय प्रबंधन ,यह सभी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के पश्चात साप्ताहिक ऑनलाइन फॉलो अप भी दिया जाएगा।

कार्यशाला के अंतिम दिनों में महाराष्ट्र , गुजरात ,दिल्ली क्षेत्रों के सफल स्टार्टअप उद्यमी जिनका कार्यक्षेत्र पूरे देश व विदेशों में विस्तृत है वह भी भाग लेंगे जिनके अनुभवों व संपर्कों का पूरा लाभ मार्केटिंग व प्रोडक्ट अपग्रेडेशन के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। कार्यशाला के अंतिम दिन, एक निवेशक बैठक होगी जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशक हमारे साथ ऑनलाइन होंगे और स्टार्टअप उद्यमी भाग ले सकते हैं जो वास्तव में व्यापार कौशल या funding प्राप्त करना चाहता हैं।

Also Read : दिल्ली के चर्चित कंझावाला कांड की विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि

इस कार्यशाला में नए उद्यमी , नौकरी पेशा ,स्टूडेंट्स व जो पहले से अपने उद्यम का संचालन कर रहे हैं वे सभी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं । प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2023 है।
इस कार्यशाला में करीब 65 उद्योगों के प्रवेश का प्रावधान है जिसमें करीब 50 उद्यमी अपने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं शेष जो उद्यमी पहले आएंगे उन्हें इस सत्र में प्रवेश दिया जा सकेगा।

अधिक जानकारी के लिए व रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए मोबाइल नंबर 9893041499/ 8920946620 email. [email protected] पर संपर्क किया जा सकता  है