Google जैसी कंपनी में छंटनी के बीच, भारतीय फर्म की इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी महंगी कार

Share on:

Employees get Luxury Cars: मंदी के इस दौर में आए दिन हजारों कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है बता दे कि आईटी सेक्टर में तो नौकरियों के हालात काफी ज्यादा बेकार है नए साल की शुरुआत में ही देश की कई दिग्गज कंपनियों ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कर दिया है जिसमें मेटा और गूगल का नाम भी शामिल है।

लेकिन हाल ही में एक खबर ऐसी भी सामने आई है जब कर्मचारियों को निकालने के बीच भारतीय फार्म की कंपनी ने कर्मचारियों को महंगी कार उपहार के तौर पर दी है। दरअसल अहमदाबाद की आईटी कंपनी त्रिध्या टेक (Tridhya Tech Limited) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है हाल ही में कंपनी ने अपने 5 साल से ज्यादा पुराने कर्मचारियों को कंपनी कि तरक्की का क्रेडिट देते हुए 13 महंगी कार को गिफ्ट के तौर पर दिया है।

Also Read: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठे कर्मचारी

कंपनी के एमडी रमेश मारंड द्वारा इस विषय में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कंपनी को इतना आगे बढ़ाने में कर्मचारियों की कड़ी मेहनत रहती है इस वजह से उन्हें उपहार के तौर पर कार दी गई है उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करना कंपनी सही समझती है और उन्होंने आगे भी भविष्य में इस तरह के उपहार देने की जानकारी साझा की है।

इतना ही नहीं चेन्नई की Ideas2IT कंपनी द्वारा भी अपने कर्मचारियों को 100 कार्य उपहार के तौर में दी गई थी यह मामला साल 2022 का है इस विषय में मार्केटिंग हेड हरि सुब्रमण्यम ने कहा था कि उन्होंने कंपनी के 10 साल पुराने कर्मचारियों को उपहार के तौर में कार गिफ्ट की है।

Also Read – Alto 800 के लुक ने जीता लोगों का दिल, प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन ने उड़ाए TATA के होश, यहां पढ़े पूरी जानकारी