इंदौर में स्थित IIT भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जहा पर ताकिनीकी कोर्सो के साथ और भी कोर्स के लिए स्टूडेंट हर साल प्रवेश लेते है। इस साल से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एक नए कोर्स की शुरुआत करने जा रहे है, जिसके अंतर्गत अब से मैकेनिकल क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों के लिए विशेष शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया जाएगा इस के लिए इस साल का पहला शॉर्ट टर्म कोर्स 19 से 21 फरवरी के बीच एडवांस इन कंडीशन बेस्ड मेंटेनेंस यूजिंग वाइब्रेशन एंड नाइस मॉनिटरिंग विषय कराया जाएगा।
इस साल से शुरू होने जा रहे इस पहले शॉर्ट टर्म कोर्स में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मशीनरी में आने वाले वाइब्रेशन और नाइस के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी। बता दे कि IIT इंदौर में इस शार्ट टर्म कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। इसलिए जो भी इच्छुक विध्यर्थी हो इस कोर्स के लिए जल्द ही प्रवेश ले।
इस शार्ट टर्म कोर्स के लिए इच्छुक विद्यार्थी IIT इंदौर की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कोर्स का शुल्क भरकर प्रवेश सुनिश्चित कर् सकते है। इतना ही नहीं इन कोर्सो के दौरान IIT में उद्योगों में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विभिन्न संस्थान के प्रोफेसर और विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। बता दे कि आईएनएस हॉर्ट टर्म कोर्स का शुल्क कुछ इस प्रकार है, उद्योगों के लिए कोर्स का शुल्क 10 हजार रुपये है। फैकल्टी के लिए पांच हजार और विद्यार्थियों के लिए दो हजार रुपये शुल्क रहेगा।
तकनीकी पहलुओं पर विद्यार्थियों से की जाएगी बात-
इन शार्ट टर्म कोर्सेस में विद्यार्थियों को मशीनरी में होने वाली आवाज को मॉनीटरिंग करने की विधियां और इसे कम करने की तकनीकों पर विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी जाएगी। साथ ही इंजन के गियर बाक्स और अन्य उपकरणों से आने वाली आवाज के आधार पर बताया जाएगा कि इंजन या मशीनरी में किस तरह की परेशानी किस कारण से आती है जिसकी जानकरी से उन्हें अवगत कराया जायेगा। एक और ख़ुशी की बात ये है कि पीथमपुर की एक कंपनी के साथ इंदौर IIT ने इस विषय पर लंबे समय तक रिसर्च की है जिसके बाद से इन कोर्स ऑनलाइन कराया जाएगा।