इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज पूर्वान्ह 10 बजे नागपुर से ट्रक के द्वारा 200 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे।
प्रत्येक बॉक्स में कुल 48 इंजेक्शन हैं, इस तरह इंदौर एयरपोर्ट पर कुल 9 हजार 600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बड़ी खेप पहुँची है। संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में रेमडेसिवीर इंजेक्शन के सभी बॉक्स तत्काल हवाई जहाज़ और हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं संभाग में त्वरित रूप से पहुंचाये गए। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं एसडीएम सुनील झा द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के सुलभ आवागमन हेतु संपूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में से हेलिकॉप्टर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 बॉक्स रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुँचाये गये। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 बॉक्स रीवा, 39 बॉक्स जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाये गये एवं 57 बॉक्स इंदौर जिले में कोविड मरीजों के उपचार हेतु रखे गये हैं। इस तरह रेमडेसिवीर के 6 हजार 864 इंजेक्शन विशेष वायुयान द्वारा प्रदेश भर में भेजे गये तथा 2 हजार 736 रेमडेसिवीर इंजेक्शन स्थानीय उपयोग के लिये प्राप्त हुये।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर एयरपोर्ट पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विरूद्ध चल रही इस लड़ाई में संसाधनों की निरंतरता बनाये रखने के लिये अथक प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप आज प्रदेश को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की ये बड़ी खेप प्राप्त हुई है। राज्य शासन द्वारा की गयी इस नवीन पहल के तहत विशेष वायुयान द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्सों को प्रदेशभर में तत्कालिक रूप से पहुँचाया जा रहा है।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये उपयोग किये जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मात्रा में आ रही कमी को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन की पहल पर 9 हजार 600 रेमडेसिवीर इंजेक्शन आज प्रदेश को प्राप्त हुये हैं। जिनमें से एक हजार 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन एमजीएम मेडिकल कॉलेज को और एक हजार 236 जिला अस्पताल को दिये गये हैं।