इंदौर। श्राद्ध पक्ष को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने अपने पितरों को याद किया। इसके साथ ही कैदियों ने उनका तर्पण और श्राद्ध भी किया। गौरतलब है कि, ऐसा आयोजन सेंट्रल जेल में पहली बार हुआ है। हालांकि इससे पहले महिला अधीक्षक उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में इसे तीन बार करवा चुकी थी। बता दें कि, इस दौरान करीब 450 कैदियों ने इसमें हिस्सा लिया।
ALSO READ: Indore News: 121 ग्राम पंचायतों में खुलेगी उचित मूल्य दुकानें, करना होगा ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय जेल में सामूहिक रूप से कैदियों द्वारा पितृ तर्पण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उज्जैन से पंडित श्याम पंचोली को भी बुलाया गया था, जिसमें कैदियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। इन कैदियों को लाइन में बैठकर पंडित ने मंत्रोचार करवाया। साथ ही जेल अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक इंदौर की जेल में यह इस तरह का पहला आयोजन है।
उन्होंने बताया कि पहले वह उज्जैन में रहते हुए इस तरह के तीन आयोजन करवा चुकी हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैदी कई सालों तक जेल में रहते है। इसके चलते वह अपने पितरों का श्राद्ध या तर्पण नहीं करवा पाते है। इसके कारण उन्हें दोष लगता है। कैदियों ने भी इस तरह के श्राद्ध कार्यक्रम को अच्छा बताया।