विधायक रामबाई ने कहा आटे में नमक बराबर रिश्वत लेना ठीक

Share on:

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई विधायक ग्रामीणों के सामने इस तरह की बात करें कि आटे में नमक बराबर रिश्वत लेना उचित है सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है लेकिन यह सच है पथरिया की विधायक रामबाई ने ग्रामीण कुटीर योजना के तहत ग्रामीणों की शिकायत आने पर पंचायत के सचिव तथा अन्य कर्मचारी को बुलाया तो ग्रामीणों ने कहा कि इन्होंने हमारे से रिश्वत ली है इस पर रामबाई में पंचायत सचिव तथा अन्य कर्मचारी से कहा कि आटे में नमक बराबर रिश्वत तो ठीक है लेकिन सामने वाले से थाली ही छीन लोगे तो कैसे काम चलेगा ।

उन्होंने कहा कि वैसे तो अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है लेकिन फिर भी हजार 500 तक की रिश्वत में कोई दिक्कत नहीं है उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने रामबाई से कहा कि उनसे कुटीर बनाने के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की रिश्वत मांगी गई है । इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद रामबाई ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारियों से ग्रामीणों की रिश्वत वापस लेने के लिए कह दिया है ।