Indore News : 10 सितंबर से शुरू होगा दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व

Share on:

इन्दोर( Indore News )-  दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व भाद्रपद शुक्ल 10 सितंबर से 19 सितंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे । उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि उत्तम क्षमा धर्म से प्रारम्भ हो कर दस लक्षण धर्म का समापन 21 सितंबर को क्षमावाणी पर्व के साथ होगा । उत्तम क्षमा , मार्दव , आर्जव , सत्य , संयम , शौच , तप , त्याग , आकिंचन्य , बह्मचर्य दस धर्मो का विशेष महत्व है । प्रतिदिन जिनालयों में प्रातः पूजन , अभिषेक होंगे । जिनालयों में दोपहर को तत्वार्थ सूत्र , शाम को शास्त्र प्रवचन के आयोजन प्रशाशन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए होंगे ।  वेद व अजमेरा ने बताया कि सुंगन्ध दशमी 16 सितंबर को मनाई जाएगी । 19 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी व (अश्विन वदी 1) 21 सितं को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा।

पर्व को ले कर संसद की बैठक सम्पन्न- पर्युषण पर्व की तैयारियों को ले कर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के पदाधिकारियों की बैठक नरेंद्र वेद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सुरेंद्र बाकलीवाल , डी के जैन ,कमल रावका , मुकेश टोंग्या , निर्मल सेठी , पिंकेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , जेनेश झांझरी , संजय जैन , संजय बाकलीवाल , पूनमचंद सतभय्या , रवि जैन , नीरज जैन , वीरेंद्र बड़जात्या , नीता राजेश जैन , अनामिका बाकलीवाल , आनंद कासलीवाल , सहित सभी पदाधिकारियों ने धार्मिक , सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किये जाने की बात कही । इस हेतु सामाजिक संसद सभी मंदिरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेगा ।