Indore News : पलासिया चौराहा से साकेत नगर चौराहा तक की आदर्श सड़क पर बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग एक बार फिर झमेले में पड़ गई है। अभी पार्किंग का बनना काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि पार्किंग के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है। इसके बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इसके बनाने या नहीं बनाने को लेकर निगम के तीन अपर आयुक्त, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी और इंदौर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर की पांच सदस्यीय समिति बना दी गई है। माना जा रहा है कि कमेटी बनाकर इस मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण को होल्ड पर डाल दिया गया है। बताया जाता है कि यहां नगर निगम को कब्जा हटाने के बाद मिली एक बड़ी रिक्त भूमि पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव निगम परिषद में आया था।
जिसका सभापति अजय नरूका ने यह कहते हुए विरोध किया था कि यहां आसपास बनी बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग स्वीकृत है। लेकिन इनमे पार्किंग के स्थानों पर अवैध निर्माण हो गए हैं इसलिए क्या हम इन बहुमंजिला इमारतों के लिए यहां मल्टी लेवल पार्किंग बनाएंगे। उन्होंने यह सुझाव भी दिया था कि पूर्वी क्षेत्र में सांस्कृतिक आयोजनों के लिए यहां 2 मंजिला पार्किंग के साथ एक ऑडिटोरियम बनाए जाने की आवश्यकता है। जिसका तत्कालीन एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा द्वारा कड़ा विरोध किया गया था। माना जा रहा है कि विधानसभा पांच के दोनों प्रमुख भाजपा नेताओं के विरोध को लेकर निगम आयुक्त द्वारा कमेटी गठित कर उक्त मामले को होल्ड पर डाल दिया गया है।