Indore News : राजबाड़ा के आसपास के पथ विक्रेताओं का दर्द

Share on:

इंदौर( Indore News ) – राजबाड़ा और इससे आसपास लगे क्षेत्रों में नगर निगम ने सड़क और फुटपाथ पर व्यापार करना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। नगर निगम के इस आदेश के तहत लगभग एक हजार परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है। राजबाड़ा के आसपास सड़क पर बैठकर वर्षों से छोटा मोटा व्यापार करने वाले लोगों का दुख दर्द यह है कि वे अब जाएं तो जाएं कहाँ। नगर निगम ने अब उनका व्यापार यहां बंद कर दिया है। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पथ विक्रेताओं को स्वनिधि योजना में निगम के माध्यम से ही 10 हजार का ऋण दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपनी रोजी-रोटी कमाने वालों को निगम प्रशासन द्वारा बेरोजगार किया जा रहा है।

लोगों ने कहा कि कोरोना के बाद अब उन्हें अपना परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है। हालात यह है कि लगभग 300-400 लोग रोज यहां सुबह आते हैं और शाम को मायूस होकर अपने घर लौट जाते हैं। नगर निगम की टीमें यहां लगातार अनाउंसमेंट कर रही हैं कि फुटपाथ और सड़क पर व्यापार करना प्रतिबंधित है। अगर कोई भी व्यापारी फुटपाथ या सड़क पर व्यापार करता हुआ पाया गया तो निगम द्वारा उसका सामान जप्त कर लिया जाएगा । वहीं क्षेत्र में पुलिसकर्मी भी लगातार गस्त कर रहे हैं। यहां व्यापार करने वालों का कहना है कि उनका कोई माई बाप नहीं है जनप्रतिनिधि भी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में उन्हें नहीं सूझ रहा है कि अब यह क्या करें।