Indore News : एक बार फिर हुआ इंदौर का नाम रोशन, अब खाद्य तेल का भी किया जाएगा क्रय

Share on:

इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर नगर निगम देश में स्वच्छता के साथ ही शहर के नागरिको के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिये भी कार्य कर रहा है, इसी क्रम में आज नगर निगम इंदौर और एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के मध्य एमओयु किया गया, जिसके तहत एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी द्वारा शहर में डोर टू डोर युस्ड कुकिंग ऑयल एकत्रित करने का कार्य किया जावेगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के विजय ओसवाल व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल ने बताया कि शहर के नागरिको के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, देश में पहली बार नगर निगम इंदौर द्वारा एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के माध्यम से शहर में युस्ड कुकिंग ऑयल को डोर टू डोर एकत्रित करने का कार्य किया जाकर वजन, मात्रा व किमत अनुसार राशि का भुगतान करेगे, साथ नागरिको को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही युस्ड कुकिंग ऑयल से नागरिको को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाकर उसे बचाव के लिये भी जागरूक किया जावेगा।

निगम व एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के मध्य हुए एमओयु के तहत नगर निगम इंदौर रहवासी कल्याण संघ की सहायता से इंदौर शहर के विभिन्न बहु मंजिला इमारत, क्लोज गेट कम्यूनिटी, कार्पोरेटिव सोसायटी इत्यादी के बीच जले हुए तेल से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जावेगी। वर्तमान में चलित कचरा वाहन के द्वारा जले हुए खाद्य तेल को निकालने एवं उसका निष्पादन करने संबंधित जागरूकता एवं जानकारी को प्रचारित किया जाएगा।

ये भी पढ़े – Indore News : आयुक्त ने किया झोन 19 का निरीक्षण, सफाई कर्मचारियों को लगाई फटकार

समय-समय पर क्रियानिन्वत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के तहत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी में जले हुए खाद्य तेल से होने वाले नुकसानो से अवगत कराया जाएगा एवं आवश्यक प्रचार-प्रसार आईईसी के माध्यम से किया जावेगा।  इसके साथ ही रहवासी कल्याणं संघ के साथ चर्चा कर युस्ड कुकिंग ऑयल एकत्रित करने का सुविधाजनक एवं सुनिश्चित प्लान तैयार करेगा, जिससे समय पर रहवासियो द्वारा एकत्रित किया युस्ड कुकिंग ऑयल उठाया जा सके और रहवासियो को शिकायत का अवगत न मिले।

एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के माध्यम –

उपरोक्त उल्लेखित विभिन्न स्थानो पर जले हुए खाद्य तेल को इकटठा करने हेु आवश्यक ड्रम उपलब्ध कराएगा, प्रस्तावित मार्ग निर्धारित कर सभी उल्लेखित स्थानो से जला हुआ खाद्य तेल इकटठा करेगी और 15 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदेगी, इसके लिए उसका वजन वही स्थल पर करेगी, रसीद देगी, जिस पर मात्रा व किमत लिखी होगी व उसका प्रतिमाह ऑन लाईन भुगतान भी करेगी। साथ ही विभिन्न रहवासी संगठनो से खरीदा हुआ युस्ड कुकिंग ऑयल का उपयोग बायोडीजल बनाने के लिए ही होगा। साथ ही एजेंसी स्वच्छता कार्यो में निगम को निश्चित सहयोग राशि प्रतिमाह भुगतान करेगी, एजेंसी जागरूकता फैलाने हेतु आश्यक प्रचार-प्रसार भी करेगी।