Indore News : इन्दौर जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) जयवीर सिह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पुर्ती तिवारी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा ऐसी नाराज होकर जाने वाली एक नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर, उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं
थाना पलासिया पर दिनांक 18.10.2021 को विनोबा नगर इंदौर निवासी गुमशुदा/अपहता कि दादी ने थाने पर आकर रिपोर्ट लिखाई की उसकी नातिन घर से बिना बताए चली गयी है और फोन बंद आ रहा है। काफी तलाश करने पर भी कोई पता नही चला है । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी संजय सिंह बैस के निर्देशन में एक टीम को नाबालिग बालिका को दस्तयाब हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास कई सीसी टीवी कैमरे देखे गए बालिका के मोबाइल टावर का लोकेशन लिया जाकर पतासाजी की गई। बालिका की सहेलियों से पूछताछ की गई। लगातार पतासाजी प्रयास करने उपरांत आज दिनांक को नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया बालिका द्वारा बताया गया कि बार-बार उसकी दादी उसके आने जाने को लेकर और मोबाइल देखने को लेकर टोका टाकी करती थी जिससे नाराज होकर घर से चली गई थी।
बालिका को दस्तयबी उपरांत समझाईश दी गयी कि इस तरह बिना बताए घर से नही जाना चाहिए और अपनी बूढी दादी की सेवा करे। नाबालिग बालिका के माता पिता का देहांत हो चुका है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। समझाइश उपरांत बालिका को उसकी दादी के साथ थाने से रुखसत किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस , सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल मालवीय महिला प्रधान आरक्षक 465 कविता की सराहनीय भूमिका रही ।