इंदौर- शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त गिरोह तथा लोगों को नशे का आदि बनाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन के अंतर्गत एसआईटी को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूडिया के स्कीम 78 में कम उम्र के युवा-युवतियों को powder brown sugar का नशा कराया जा रहा है ।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व सीएसपी श्री राकेश गुप्ता को पीने वालों की लिस्टिंग की जाकर जो युवक युवतियां अधिक नशे के आदी थे उन्हें रिहैब सेंटर भेज counselling के लिए बताया गया था।
Rehab Centre मैं इलाज उपरांत उनके स्वास्थ्य में सुधार होने तथा काउंसलिंग के दौरान नशे से पीड़ित एक 15 वर्षीय बालिका द्वारा थाना विजयनगर की एसआई प्रियंका शर्मा को बताया गया कि वह अपने घर से खेलने के लिए मंदिर गई थी तब उसे उसके पड़ोस में रहने वाले परिचित दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने एक महिला के घर ले जाया गया और उसे ब्राउन शुगर व शराब का नशा करवाया गया था। उक्त महिला के घर पर ड्रग्स बेचने वाले और पीने वाले अन्य लोग भी थे फिर उन दोनों युवकों द्वारा उक्त बालिका को नशा कराकर अपने परिचित होटल पर ले जाकर उसके साथ नशे की स्थिति में शारीरिक संबंध बनाए, नशे की स्थिति होने के कारण तथा शर्म के कारण बालिका द्वारा घर पर नहीं बताया गया था। बाद में युवकों द्वारा बालिका को नशा कराने के बहाने नशा कराकर शारीरिक शोषण किया गया।
बालिका के नशा करने की जानकारी मिलने पर, पुलिस द्वारा चाइल्ड लाइन से संपर्क किया गया बालिका को रिहैब सेंटर भेज उसका इलाज करवाया गया। इलाज के दौरान काउंसलिंग मैं बालिका द्वारा अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी जाने पर थाना विजय नगर पर अपराध धारा 376(2)n363 342 328 ipc तथा5/6 posco act का दर्ज कर घटनास्थल थाना लसूड़िया क्षेत्र का होने से असल पर थाना लसूडिया कायम किया गया। विवेचना के दौरान तथ्य आने पर की एक महिला आरोपी द्वारा अपने मकान पर नशा बुलवाकर बालिका को नशा कराया गया, फिर दो आरोपी अमन पिता राजेश वर्मा निवासी तपेश्वरी बाग और गजनी उर्फ गोलू उर्फ आकाश पिता दीपक निवासी स्कीम नंबर 78 थाना लसूडिया इंदौर द्वारा उसे होटल पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी भूरा और ओमप्रकाश पिता राधेश्याम सोनी निवासी मांगलिया द्वारा उन्हें ड्रग्स उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा अन्य किन किन-किन युवक-युवतियों को भी ड्रग्स देकर उन्हें आदि बनाया गया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।