Indore News: मालिनी गौड़ ने दिखाए अपने तेवर, कहा – यह भारत है तालिबानी संस्कृति नहीं

Share on:

इंदौर (Indore News)- 15 अगस्त को राजवाड़ा पर बने एक मंच से भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे को लेकर हुई घटना के मामले में पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने कड़े शब्दों में कहा कि यह बड़ी शर्मनाक घटना हुई है। जिस तरह से भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने वाली बालिका को जलील कर मंच से उतारा गया और उसके साथ अभद्रता की गई वह बहुत शर्मनाक है।

उन्होंने साथ ही कहा कि तालिबान संस्कृति नहीं है इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। गौड़ ने कहा कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा यह आयोजन रखा गया था उस पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गौड़ ने कहा कि भारत में रह रहे हैं तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा नहीं तो यहां से उन्हें निकाला जाए।