इंदौर।आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा रीजनल पार्क विकास के संबंध में रीजनल पार्क स्थित आफिस में बैठक आयोजित की गई तथा प्रेजेटैशन देखा गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, अभिषेक गेहलोत, मनोज पाठक, देवधर देवरई, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, दिलीप सिंह चौहान, डी आर लोधी, कंसलटेंट व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मेहता द्वारा रीजनल पार्क के जीर्णोद्धार नवीनीकरण एम्युजमेंट पार्क व रीडेव्हलपमेंट के संबंध मे प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
आयुक्त सिंह द्वारा रीजनल पार्क के पुनःनिर्माण व जीर्णोद्धार एम्युजमेंट पार्क बनाने के संबंध में प्रेजेटेशन देखा गया, जिसमें लगभग 39 हेक्टेयर एरिये में स्थित निगम द्वारा संचालित व संधारित रीजनक पार्क में आने वाले पर्यटको के मनोरंजन से संबंधित पर्याप्त संसाधन नही होने पर रीजनल पार्क में 04 प्रमुख फांउटेन मुगल गार्डन फाउंटेन, ब्रिज फागफोगर, जम्पिंग जेट, म्युजिकल फाउंटेन चालू करने, पार्क का सिविल वर्क व बंद वोट क्लब का संचालन करने के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही रिजनल पार्क के नवीनीकरण एवं एम्युजमेंट पार्क के निर्माण आदि कार्य हेतु पीपीपी मॉडल पर री टेण्डर करने के संबंध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आयुक्त सिंह द्वारा रीजनल पार्क परिसर की रिक्त भूमि पर हरियाली विकसित करने हेतु रोज गार्डन बनाने, प्लांटेशन करने के संबंध में भी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आयुक्त सिंह ने बताया कि रीजनल पार्क में आज बैठक इसलिए आयोजित की गई कि यहां पर निगम के अधिकारियों के साथ ही आम जनता के आना-जाना और अधिक हो सके।