Indore News: भय्यू महाराज के केस में खुले राज, खाई थी नींद की गोलियां

Share on:

इंदौर। आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज की आत्महत्या की जांच में नए-नए मोड सामने आ रहे है। वहीं कोर्ट में पेश 109 पेज की फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि वे नींद रोज की गोलियां खाते थे। साथ ही बताया गया कि, भय्यू महाराज ने आत्महत्या से 48 घंटे पहले भी नींद की 10 गोलियां खाई थी। वहीं वॉट्सऐप चैटिंग को रिकवर करने के बाद राज भी सामने आए। चैट में पता चला कि पलक और कथित जीजू भय्यू महाराज को हरदा के किसी गुरुजी के आश्रम पर ले जाने की कोशिश में थे।

ALSO READ: Indore News: सांप की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि, भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपने कमरे में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद भय्यू महाराज आत्महत्या मामले की जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में कई नए खुलासे हुए। पलक और उसके दोस्त (पीयूष जीजू, जिसका नंबर पलक के मोबाइल में इसी नाम से सेव है) के बीच भय्यू महाराज को लेकर कई बातें की गई। बता दें कि, आत्महत्या से 48 घंटे पहले की चैटिंग में पलक और पीयूष ने अपनी चैटिंग में बार-बार इस बात का जिक्र था, कि महाराज पर किसी तरह की तंत्र क्रिया करवाई गई है।

साथ ही बताया गया कि, उन्हें महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर इस बात का शक था। तंत्र-मंत्र की काट के लिए दोनों महाराज को किसी गुरुजी के आश्रम ले जाना चाहते थे। जब भय्यू महाराज नहीं रहे और पलक ने वॉट्सऐप चैट पर पीयूष को आने की बात कहीं गई तो उसका जवाब था, ‘तू क्या चाहती है, महाराज को आसाराम जैसे संतों की लाइन में खड़ा कर दें। दोनों की चैटिंग में 10 जून 2018 को महाराज के नींद की गोलियों का ज्यादा डोज लेने की बात सामने आई है। पलक ने पीयूष से कई बार गुजारिश की कि महाराज को कैसे भी करके बचा लो। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महाराज अपने आपे से बाहर हो रहे हैं।’